भोपाल। प्रदेश भाजपा में जारी गुटबाजियों का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। इसकी बानगी पिछले दिनों प्रदेश के बड़े नेताओं की लगातार बैठकों के बीच खुलकर सामने आई थी। अब एक नया सियासी घमासान बुधवार को इंदौर में होता दिखाई दिया है। जहां गृहमंत्री और जिला प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा के इंतजार बिना ही बीमा अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया। इस कार्यक्रम के अगुवा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके बालसखा विधायक रमेश मेंदोला थे। दिन में हुए इस मामले के साथ इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि इसी दिन रात को डॉ. मिश्रा, विजयवर्गीय के घर पर भोजन के लिए आमंत्रित हैं।
हाल में मंत्रियों को सौंपे गए जिलों के प्रभार के बाद से ही भाजपा में असंतोष पनपा हुआ है। इंदौर के प्रभारी बनाए गए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अपने प्रभार वाले जिले इंदौर में सक्रियता से पहले ही यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगातार दौरे हो रहे हैं। यह स्थिति अभी थमी ही नहीं है और इस बीच बुधवार के इस कार्यक्रम में नरोत्तम को शामिल न किए जाने से पार्टी में अंदरूनी सुगबुगाहट बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार दोपहर भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुए हैं। इस यात्रा के दौरान वे रात्रिभोज कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर करने वाले हैं।
कई लोगों से मिलने का है कार्यक्रम
बुधवार की इंदौर यात्रा के दौरान डॉ. मिश्रा, सुमित्रा महाजन और मंत्री तुलसी सिलावट से उनके निवास पर मुलाकात करने वाले हैं। इसके अलावा विधायक सुरेन्द्र पटवा के निवास पर आयोजित एक पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का भी उनका प्रोग्राम है। रात्रि विश्राम इंदौर में करने की येाजना के साथ डॉ. मिश्रा का रात्रिभोज कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर होना तय किया गया था। लेकिन संभवत: यह सभी आयोजन और मुलाकात अब निरस्त की जा सकती हैं। कारण इंदौर सांसद शंकर लालवानी की पत्नी का निधन बुधवार को ही दिन में हुआ है। मिश्रा के सभी कार्यक्रम उनके इंदौर पहुंचने से एक दिन पहले तय किए गए थे।