भोपाल। राजधानी के एक पुरानी मस्जिद में बने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल गहरा गई है। एक किन्नर के इस तरह के वीडियो को लेकर पुलिस को शिकायत करने की तैयारी की जा रही थी, इसी बीच किन्नर ने दूसरा वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांग ली है।
कई विवादों में पहले से घिरे किन्नर नानू का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी हुआ। जिसमें वे एक फिल्मी गीत पर अदाएं दिखाती नजर आ रही है। नानू ने इस वीडियो को शूट करने के लिए जो स्थान चुना है, वह नवाबकालीन मोती मस्जिद है। माजिद में इस तरह गाने का वीडियो शूट करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
डीआईजी से शिकायत
मस्जिद कमेटी सचिव यासिर अराफात ने इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के तुरंत बाद डीआईजी इरशाद वली से बात की। उन्होंने इस मामले को लेकर शहर में बढ़ रही नाराजगी से वाकिफ करवाया। इधर शहर के कुछ सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शाहवेज सिकंदर, अनवर पठान आदि ने मामले की शिकायत थाने में करने की भी तैयारी कर ली है।
नानू ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध और आपत्ति को देखते हुए किन्नर नानू ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए हुए मुस्लिम समुदाय से माफी मांगी है। उसने कहा है कि उसका किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।