मीरा भायंदर: मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला की प्रस्तुति में हुई गड़बड़ी के कारण उसके नवजात शिशु ने दुनिया में आने के पहले ही दम तोड़ दिया। घटना की शिकायत जब दंपत्ति ने अस्पताल प्रशासन से की तो अस्पताल प्रशासन पल्ला झाड़ने में लग गया इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला मीरा भायंदर इलाके में मौजूद पंडित भीमसेन जोशी रुग्णालय का है। जहां विक्रम 4 नामक के एक शख्स ने प्रसूति पीड़ा के बाद अपनी गर्भवती पत्नी को इस अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से दंपत्ति को अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया।

 

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में भी बच्चा स्वस्थ होने की बात कही गई है। उसके बाद जब दंपत्ति अस्पताल वापस आए तो प्रसव के दौरान अस्पताल की लापरवाही की वजह से मृत नवजात शिशु पैदा हुआ। जिसके बाद दंपत्ति ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से भी की। अस्पताल प्रशासन के पल्ला झाड़ने वाले बयान के बाद दंपत्ति ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने नवघर पुलिस स्टेशन में भी कराई है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कर रही है। अस्पताल की लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है, देशभर में सरकारी अस्पताल में चिकित्स्कों की बड़ी लापरवाही के भारी संख्या में मामले सामने आते रहे हैं और लगभग हर मामले में अस्पताल प्रशासन मामले में पल्ला झड़ने का प्रयास करते हैं साथ ही पुलिस केस होने के बाद भी इस तरह के केस में बड़ा सुधर अब तक दिखाई नहीं दिया है।

Adv from Sponsors