पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से 6 साल के एक मासूम के 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने की दुखद खबर बुधवार शाम सामने आई थी, जिसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को दी गई, एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. एनडीआरएफ की टीम को कुल 15 घंटे लगे और 15 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आखिरकार बच्चे को जीवित बाहर निकाल लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बच्चे के बाहर निकलते ही NDRF की टीम का ताली बजाकर अभिवादन किया। करुणामई ये दृश्य आप भी वीडियो में देख सकते हैं.
बुधवार शाम करीब 4:30 या 5:00 बजे के आसपास यह घटना घटी थी तब से यह बच्चा बोरवेल के अंदर ही फंसा हुआ था 15 घंटे बाद यानी गुरुवार को करीब सुबह 8:00 बजे बच्चे को बाहर निकालने में एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली. बोरवेल में फंसे 6 वर्षीय बच्चे का नाम रवि बताया गया है, आपको बता दें कि रवि की जिंदगी और मौत के बीच जो संघर्ष 15 घंटे तक चला इस संघर्ष में एनडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मौके पर मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शी लगातार बच्चे के जीवित बाहर निकलने की कामना कर रहे थे, इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे से संपर्क बनाए हुए थी आपको यह भी बता दें कि बोरवेल 200 फीट गहरा था लेकिन बच्चा 10 फुट के अंतराल पर ही फंसा था. लेकिन फिर भी पथरीली जमीन होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद आखिरकार( 6 साल के ) बोरवेल में फंसे रवि को निकालने में एनडीआरएफ की टीम को कामयाबी मिली. खबर के साथ दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस बहादुरी से एनडीआरएफ की टीम उस बच्चे को अपनी गोद में लेकर बोरवेल से बाहर निकल रही है, हालांकि बच्चा रो रहा है बच्चा दहशत में है, लेकिन जब वह बच्चा अंदर था तो एनडीआरएफ की टीम ने उसका 1 मिनट के लिए भी हौसला कम नहीं होने दिया, बच्चे से लगातार संपर्क किया जा रहा था उसे बताया जा रहा था कि एनडीआरएफ की टीम आप को बचाने का कार्य कर रही है.
बोरवेल से बाहर निकलने के बाद वीडियो में दिख रहे मासूम बच्चे की भावनाएं बता रही है कि उसने इस 15 घंटे में क्या-क्या झेला है, लेकिन खुशी की बात यह है कि उसके इस रोने के पीछे परिवार से दोबारा मिलने की भी एक खुशी झलक रही है, जिस तरह से एनडीआरएफ की टीम ने रवि की जान बचाई है उसके लिए एनडीआरएफ के जज्बे को चौथी दुनिया की तरफ से हम सलाम करते हैं, क्योंकि आपदा के वक्त यही एनडीआरएफ की टीम भगवान बनकर लोगों के पास पहुंचती है और लोगों की जान बचाती है.
Adv from Sponsors