नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। एनडीए ने अपने साथियों और सहयोगियों के राय मश्विरा का दौर पूरा कर लिया है। साथ ही विपक्ष से भी इस मसले पर चर्चा कर ली है। उम्मीदवार के नाम का ऐलान संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद किया जाएगा। जानकारी मिली है कि राजनीति में सक्रिय शख्स को ही राष्ट्रपति बनाए जाने पर रजामंदी बनी है। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘हमने सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों से विस्तृत चर्चा की है। अब संसदीय बोर्ड संभावित नामों पर विचार करेगा और अगले कुछ दिन में फैसले का ऐलान कर दिया जाएगा।’
नायडू ने बताया कि एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान 23 जून से पहले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा 24 जून को पीएम विदेश जा रहे हैं, इसलिए फैसला इससे पहले लेना होगा। इसके बाद नायडू गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। नायडू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की और विपक्षी पार्टियों और सहयोगियों की राय के बारे में उन्हें बताया।
आपको बता दें कि नायडू, राजनाथ और अरुण जेटली उस कमिटी के सदस्य हैं, जिसे बीजेपी अध्यक्ष ने राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कमिटी ने कई राजनीतिक दलों से उम्मीदवार के मुद्दे पर एकराय बनाने की कोशिश की है।
बीजेपी के लिए राहत की खबर ये है कि शिवसेना से कड़वाहट के दौर के बीच राष्ट्रपति के नाम पर एक राय बन गई। जानकारी मिल रही थी कि शिवसेना यूपी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी लेकिन अमित शाह से मुलाकात के बाद अब उद्धव एनडीए के ही उम्मीदवार को ही समर्थन देंगे।