कंपनी ने फ्रंट में सिंगल होरिजंट क्रोम स्लेट का इस्तेमाल किया है. रियर बैक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसके एलॉय व्हीकल्स, हेलोजन हेडलैंप और ओआरवीएम में भी कुछ बदलाव किया गया है. क्रॉस पोलो अपने नए लुक और कलर की वजह से अन्य कारों से निश्‍चित तौर पर अलग नज़र आएगी. 
Volkswagen_Cross_Polo_006क्रॉस पोलो का कॉन्सेप्ट अधिकतर फैबिया स्काउट से मिलता-जुलता है. आने वाले समय में इस सेगमेंट में और भी गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं. क्रॉस पोलो की खास बात इसका डिजाइन है. नई क्रॉस पोलो में पुरानी पोलो के डिजाइन की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने फ्रंट में सिंगल होरिजंट क्रोम स्लेट का इस्तेमाल किया है. रियर बैक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसके एलॉय व्हीकल्स, हेलोजन हेडलैंप और ओआरवीएम में भी कुछ बदलाव किया गया है. क्रॉस पोलो अपने नए लुक और कलर की वजह से अन्य कारों से निश्‍चित तौर पर अलग नज़र आएगी.
इंटीरियर: इसके इंटीरियर में 2 डिन म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे एयूएक्स, यूएसबी, एसडी कार्ड और ब्लूटूथ के साथ प्ले कर सकते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक के जरिए एडजस्ट होने वाले रियर व्यू मिरर का भी इस्तेमाल किया गया है.
इंजन और परफॉर्मेंस: फॉक्सवैगन क्रॉस पोलो में 1.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 74 बीएचपी की क्षमता रखता है. इसके साथ ही क्रॉस पोलो का पीक टॉर्क 180 न्यूटन मीटर की ताकत देता है. इसके अलावा, इसमें 3 सिलेंडर और 4 पॉट वर्जन का इस्तेमाल किया गया है. हाईवे पर क्रॉस पोलो एक कंफर्ट क्रूजर की तरह है. 80-100 किमी/घंटा की एक नियमित स्पीड पर कार एक लीटर में 18-20 किमी तक माइलेज देती है. शहर के भीतर यह 15.5 किमी/ली. का माइलेज देती है. इसके 1.2 टीडीआई वैरिएंट का दाम 7,75,700 रुपये है.
 

सुजूकी की इनाजुमा
suzuki-inazuma-250-uk-priciजानी-मानी बाइक कंपनी सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाज़ार में 250 सीसी क्षमता वाली इनाजुमा लॉन्च की है. इस बाइक की क़ीमत लगभग 3 लाख रुपये है. इनुजमा की खूबियों में 248 सीसी का ट्विएन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन, 6 स्पीड गियरबॉक्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन विथ कॉइल स्प्रिंग, स्विंग आर्म टाइप रियर सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक आदि शामिल हैं. इस बाइक का फ्यूल टैंक 13.3 लीटर का है. यह बाइक दो रंगों में होगी, कैंडी कार्डिनल रेड और पर्ल नेब्यूलर ब्लैक.
 
 
 
 
 
 
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here