नोट बुक के दीवानों को आकर्षित करने के लिए बाजार में तोशिबा का नया नोटबुक (सेटेलाइट एम-500) आ चुका है. नोट बुक की श्रेणी में तोशिबा ने एक नया नोटबुक लांच किया है, जो काफी हल्के वजन का है. इसमें नए फीचर्स हैं और इसे देखते ही आपका मन ख़रीदने को मचल उठेगा.
अब आधिकारिक तौर पर तोशिबा ने इसकी कीमत की घोषणा कर दी है. कीमत 53,490 रुपये हैं. अभी यह बाजार में प्रीमियर ब्लैक रंग में ही उपलब्ध है. नोटबुक की बॉडी काले रंग की है, जिस पर गोल्डन कलर का पैटर्न है. इससे इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
तोशिबा सेटेलाइट एम-500 में इंटेल कोर 2 ड्यूओ प्रोसेसर टी-6500 लगा है. इसमें 4 जीबी डीडीआर2, 800 एमएचजेड मेमोरी, 320 जीबी हार्डडिस्कड्राइव, 5400 आरपीएम की स्टोरेज क्षमता और डूअल लेयर डीवीडी सुपर मल्टी ऑप्टिकल ड्राइव है.  इसमें विंडो विस्टा होम प्रीमियम (एसपी1, 64-बाइट) भी है.
सेटेलाइट एम-500 का एक मुख्य फीचर हार्ड ड्राइव मोशन सेंसर है, जो इस नोट बुक के गिरने, हिलने या वाइब्रेशन से ख़ुद-ब-ख़ुद ऑफ हो जाता है. इसका एलसीडी आईएमआर (इन मॉल्ड रोलिंग) टेक्नोलॉजी पर आधारित है.  इसकी 14.1 इंच चौड़ी स्क्रीन ख़ास तोशिबा की तकनीक से बनी है, जिससे इसकी तस्वीरें काफी साफ दिखती हैं. इंटेल जीएमए 4500 एमएचडी के साथ ही 128 एमबी-1759 एमबी इस नोट बुक में ग्राफिक्स के लिए लगाया गया है. इनबिल्ट एचडी कैमरे की रिकॉर्डिंग आउटपुट काफी अच्छी आती है.
वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एम 500 डब्ल्यूएलएएन (802.11 ए/जी/एन) को सपोर्ट करता है. इसके अलवा इसमेंे ईडीआर के साथ ब्ल्यूटूथ 2.1, वेबकैम के साथ माइक, इनपुट टच कंट्रोल, मल्टी टच ट्रैक पैड, ऊर्जा बचाने के लिए इकोमोड, फिंगर प्रिंट रीडर, मैमोरी कार्ड रीडर, एक्सप्रेस कार्ड स्लॉट. इसके साथ ही फायर वायर, दो यूएसबी 2.0 पोट्‌र्स और एक इएसटीए/यूएसबी 2.0 कॉम्बो पोर्ट जैसी आम सुविधाएं तो हैं ही.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here