नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। मामला तब और गंभीर हो गया जब नक्सलियों ने हमला कर जवानों के मृतक शरीर को क्षत विक्षत कर दिया। संदेह होने लगा कि कहीं नक्सलियों के आड़ में किसी अन्य मंसूबे को तो अंजाम नहीं दिया गया।
सरकार इस एंगल पर विचार कर ही रही थी कि नक्सलियों ने ऑडियो जारी करके इस हमले की जिम्मेदरी ली है। इस क्लिप में नक्सलियों ने बताया कि उन्होने क्यों हमला किया। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में 9 माओवादियों और ओडिशा में 9 ग्रामीणों पर किए गए हमले का बदला लिया है। उन्होने बताया की सीआरपीएफ के जवानों द्वारा मारे गए 21 लोगों की जान के खिलाफ ये कार्रवाई की गई।
6 मिनट के ऑडियो में नक्सलियों ने इस बात का खंडन किया कि किसी जवान का शरीर क्षत-विक्षत किया गया। उन्होने कहा कि नक्सली कभी किसी जवान के शरीर के साथ ऐसा नहीं करता है। गौर हो कि नक्सली हमले के बाद कई जवानों के शरीर क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। एक जवान का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था।