भोपाल। भोपाल नवाब मंसूर अली खान पाटोदी की बेटी सबा सुलतान ने शहर भोपाल के लोगों ने अनुशासित जीवन जीने, Covid नियमों का पालन करने और सुरक्षित एवम स्वस्थ्य रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद, गरीबों के साथ हमदर्दी और बीमारों के लिए सद्भावना रखकर भी हम अपने शहर की एक नई मिसाल पेश करें।
औकाफ ए शाही भोपाल की मुतावल्ली सबा सुलतान ने रविवार को स्थानीय कार्यालय के जिम्मेदारों से टेलीफोन पर हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह एक वैश्विक महामारी वाला मुश्किल दौर है। ऐसे समय में दुनिया भर के बीमारों और मरीजों की फिक्र किया जाना चाहिए और उनके लिए सद्भावना रखना चाहिए। सबा सुलतान ने कहा कि अपने शहर के लोगों के लिए वे फिक्रमंद हैं और सबकी सेहत की उन्हें फिक्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों धर्मों के महत्वपूर्ण त्यौहार शुरू हो रहे हैं। उपवास और रोजा हमें अनुशासन, धैर्य, दूसरों की फिक्र और ईश प्रार्थना का संदेश और सीख देते हैं। ऐसे समय में, जब सारी दुनिया मुश्किलों से घिरी हुई है, हम सच्ची श्रृद्धा के साथ पर्व मनाएं और ईश्वर अल्लाह के साथ आम इंसान को भी खुश रखने में अपना योगदान दें। मुतवल्ली सबा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से माह ए रमजान के दौरान खास दुआएं करने और महामारी के पूरी तरह से खात्मे के लिए खास इबादतें करने की गुजारिश भी की है।

Adv from Sponsors