अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब बिल्कुल बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि वे तो अर्स से लेकर फर्स तक पूरी तरह से विवादों के जाल में फंस चुके हैं. अब इसी कड़ी हाल में जो उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर वे पूरी तरह से घिरे हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि उन्होंने अपना बयान जारी कर कहा था कि मुझे पाकिस्तान जाने की अनुमति अपने कैप्टन ने दिया था. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि कौन से कैप्टन ने तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि मेरा तो एक ही कैप्टन है. वे हैं राहुल गांधी. मैं उन्हीं के इजाजत से पाकिस्तान गया था.
मालूम हो कि उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं. वहीं, इसी बीच सिद्धू ने जब ये देखा कि वे अपने बयानों से चारों तरफ से फंसते जा रहे हैं तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मेरे पिता समान है. इतना ही नहीं, अब तो सिद्धू के बयान को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग भी कि जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उनके कहने का मतलब वैसा बिल्कुल भी नहीं था जैसा की लोग निकाल रहे हैं.
गौरतलब है कि सिद्धू का विवादित बयानों से पूराना नाता रहा है. जब वे बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थें. उस दौरान भी वे विवादित गलियारों में मुख्य किरदार के रुप में नजर आए थे. साथ ही जब उन्होंने कॉमेडी शो ज्वाइन किया था. उस दौरान भी वे विवादित गलियारों में नजर आए थे.
इतना ही नहीं उनके ऊपर गुरनाम सिंह नामक एक युवक को जान से मारने का केस भी अभी अदालत में लंबित है. इसके साथ ही बीते दिनों जब वे पाक के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शिरकत करने के लिए पाक पहुंचे उस दौरान भी उन्होंने विवादित गलियारों में खुब सुर्खियां बटोरी थी.
इसके साथ ही हाल में वे एक बार फिर करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान भी शिरकत करने पहुंचे थें. जिसको लेकर वे विवादित गलियारों में छाए रहे हैं.