भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया और सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम में उमेश यादव के स्थान पर बदलने की घोषणा की। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित थे।
द ऑल-इंडिया सीनियर सिलेक्शन समिति ने टी नटराजन का नाम यादव के स्थान पर रखा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से आगे, शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि सीनियर तेज़ गेंदबाज़ के दाहिने हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर होने के बाद मोहम्मद शमी के स्थान पर दोनों को लिया गया था। शमी और उमेश यादव अपनी चोटों के पुनर्वास के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी के प्रमुख होंगे।
Congratulations to @y_umesh on the birth of a baby girl today.
We also wish him a speedy recovery and hope to see him soon on the field 😊😊 pic.twitter.com/utpMVM6wUI
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
ठाकुर और नटराजन दोनों ही भारतीय गेंदबाज़ो के साथ नेट गेंदबाज़ हैं। रोहित शर्मा, जो दिसंबर के मध्य में अपनी चोट के पुनर्वसन के बाद पहुंचे , ने अपनी संगरोध पूरी कर ली है और भारतीय टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है।
Look who's joined the squad in Melbourne 😀
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
पिछले दो टेस्ट के लिए भारत टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, थंगारासू नटराजन।