भोपाल। अपनी सरकार को लगातार घेरे में ले रहे भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति, बेतहाशा बिजली बिल, पेट्रोल के बढ़ते दाम और लगातार बढ़ रही मंहगाई को आधार बनाकर उन्होंने किसानों की समस्या उठाई है।
मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य का किसान कई परेशानियों से घिरा हुआ है। हालात प्रदेशभर में भी इसी तरह के बने हुए हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ बिजली की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता के दावे किए जा रहे हैं, दूसरी तरफ गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली उपलब्धता और आपूर्ति के असंतुलन के बीच किए जा रहे दावों को उन्होंने हास्यास्पद बताया है। त्रिपाठी ने कहा किसान बिजली कटौती, इसके महंगे बिल, खाद की समस्या, पेट्रोल के दाम और लगातार बढ़ रही मंहगाई से परेशान है। इसका असर भावी चुनावों पर पड़ेगा, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन हालात पर गंभीर विचार करने और इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया है।
लगातार घेर रहे नारायण
तीन बार तीन अलग पार्टियों से चुनाव जीत कर विधायक बन चुके नारायण त्रिपाठी को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन बदले हालात में बनी सरकार और फिर बनाए गए मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। इस स्थिति से वे व्यथित भी हैं और नाराज भी। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से वे लगातार अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर वे सतत बयानबाजी कर रहे हैं। परीक्षा फीस वापस करने समेत कई मामलों को लेकर वे मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिख चुके हैं।