जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मुंबई की ओर आने वाली और मुंबई से जाने वाली हवाई उड़ानों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कई फ्लाइट का टाइम डिले किया गया है और अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो विजिबिलिटी की कमी के कारण आने वाले समय में उड़ाने रद्द भी हो सकती हैं.
गणपति महोत्सव के कारण मुंबई में लोग काफी तादाद में सड़कों पर हैं. ऐसे में बारिश के कारण मुश्किलें और बढ़ गई हैं. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और BEST बसों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में 5 मिनट और रवानगी में 16 मिनट की देरी हो रही है. फिलहाल लोकल ट्रेनें ज्यादा प्रभावित नहीं हुई हैं. ऊंची लहरों के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी है.पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि गुरुवार के बाद बारिश में कमी आ सकती है.