नई दिल्ली: मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश का खतरा मंडराने लगा है. मुंबई में मंगलवार दोपहर के बाद भारी बारिश हुई जिसके बुधवार को और तेज होने के संकेत मौसम विभाग ने दे दिए हैं। मंगलवार को बारिश के कारण शहर में जगह-जगह नुकसान की भी खबर है।
छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट की 56 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। पहले एयरपोर्ट के दोनों रनवे बंद कर दिए गए थे लेकिन अब केवल मुख्य रनवे बंद है। मुंबई लोकल ट्रेन सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कुछ देर के लिए लोकल की सेवाएं बंद की गई थीं। फिलहाल सेवाएं जारी हैं और कुछ देरी के साथ चल रही हैं।
कांग्रेस ने अपने कुशासन काल मे मुम्बई और दिल्ली दोनो को बराबरी से बरबाद करने का प्रावधान किया पर दिल्ली वाले भाग्यवान साबित हुए क्योंकि यहाँ पानी बहुत कम बरसता है .
वहीं बारिश के कारण भूस्खलन होने से भांडुप में 2 लोग जख्मी हो गए। अंधेरी सबवे, एसवी रोड, खार, सांताक्रूज, पेद्दर रोड, किंग्स सर्कल आदि स्थानों पर भारी जलभराव भी हुआ है। बीएमसी ने जमा हुए पानी को निकालने के लिए 127 पंप लगाए हैं। बारिश की वजह से हर साल भारी नुक्सान होता है ऐसे में प्रशासन की तरफ से हर इंतजाम किए जा रहे हैं.