हाल के दिनों में राम मंदिर मुद्दा एक नई करवट लेता दिख रहा है. आम सहमती से विवाद सुलझाने के सुप्रीम कोर्ट की राय के बाद दोनों पक्षों के लोगों की बयानबाजी देखने को मिली. उसके बाद कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी को इस मुद्दे का मुख्य पक्षकार मानने से इंकार कर दिया.
अब इस विवाद पर एक बड़े नेता का बयान सामने आया है. मुलायम सिंह यादव ने राम जन्मभूमि मुद्दे पर कहा है कि मंदिर बने या मस्जिद पहली ईंट मैं रखूंगा. मैनपुरी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने ये बात कही.
उन्होंने कहा, मैं बहुत पहले भी यह कह चुका हूं कि विवादित जमीन पर जो भी निर्माण होगा, भले ही वो किसी के पक्ष में हो, निर्माण में पहली ईंट मैं रखूंगा. दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से विवाद सुलझाने के सुप्रीम कोर्ट की राय पर उन्होंने कहा कि कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. बिना उसके हस्तक्षेप के ये मामला नहीं सुलझा पाएगा.
कोर्ट का जो फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए चार बार प्रयास किया कि सहमति से इस मामले का हल निकाला जाय. लेकिन वो संभव नहीं है. हमने इस मामले में कड़े फैसले भी लिए थे, तब 16 जानें गई थीं और 84 लोग घायल हुए थे.