समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है. पार्टी तरफ से 325 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। काफी समय से खबरे आ रही थी की सपा पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती हैं लेकिन मुलायम सिंह ने गठबंधन की संभावनाओं को सिरे खारिज किया।
सपा की तरफ से जिन सीटों का ऐलान किया गया है उनमें से 176 पर पहले से ही समाजवादी पार्टी का कब्जा है। बाकी बची हुई 149 सीटों में पार्टी कब्ज़ा ज़माने का भरसक प्रयास करेगी. अभी 78 सीटों को लेकर विचार किया जा रहा है जल्द ही इन सीटों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जायेगा.
प्रत्याशियों के ऐलान में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है जो अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं लेकिन मुलायम सिंह यादव ने इन लोगों को टिकट नही दिया है. जहां बाराबंकी की रामनगर सीट से मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट कट गया है वही उनकी जगह पर बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को टिकट दिया गया है. इसके अलावा अयोध्या सीट से पवन पांडे को भी टिकट नही दिया गया है.