भोपाल: सबसे पहले ही हमने आपको ये खबर बताई थी की बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुंबई एयरपोर्ट पर लम्बी मुलाक़ात की थी। अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सलमान अप्रैल महीने में 18 दिन तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ गुज़ारने वाले हैं। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री ने किया, लेकिन सलमान वहां क्या करने आ रहे हैं इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

कमलनाथ के इस ऐलान के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस बात को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में खलबली है की एक्टर सलमान खान क्या राजनीति में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। क्या वो मध्य प्रदेश से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। भोपाल में अपने प्रेस सीएम कमलनाथ ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए लेकिन साफ-साफ कुछ नहीं कहा।

ये बात तब सामने आई जब भोपाल में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस ख़त्म होने से ठीक पहले ही कमलनाथ ने कहा मैं राजनीति से अलग कुछ और बात बताना चाहता हूं। फिर उन्होंने कहा, मेरी सलमान खान से बात हुई है। सलमान 1 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक एमपी में रहेंगे। सीएम कमलनाथ ने बताया कि हमने सलमान से मध्य प्रदेश में योगदान देने की अपील की है। संस्कृति और पर्यटन को प्रमोट करने के लिए उनसे बात हुई है।

Adv from Sponsors