उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक इलाके में बंदरों के सुतली बम फेंकने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  घटना, फतेहपुर के मनु का पुरवा इलाके का है, जहां बंदरों ने सुतली बम से भरी पॉलिथीन गिरा दी. इस हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो, यह सुतली बम किसी चीज से टकराने के बाद फटते हैं.

पुलिस ने बताया कि गुलाब गुप्ता और उनके पांच साल के पोते सम्राट उस वक्त घर के पास स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ. बमों का बैग गिराते ही वहां तेज धमाका हुआ और दादा-पोते के अलावा एक सड़क चलता राहगीर भी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर भागकर पहुंचे और घायलों को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

साथ ही पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र ओमहरे ने बताया, ‘बंदरों ने संभवतः कूड़े के ढेर से बमों की थैली उठाई थी. उन्होंने खेलते-खेलते थैली पीड़ितों पर फेंक दी.’ अधिकारी ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि गुलाब गुप्ता की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उनके पोते सम्राट के शरीर पर कई जगह जलने के निशान हैं. उन्होंने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग और नगर पालिका अधिकारियों से संपर्क किया गया है.

डॉक्टरों ने कहा कि घायल खतरे से बाहर हैं लेकिन सम्राट को अधिक चोट पहुंची है. नगर निगम और वन अधिकारियों को जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए कहा गया है. वहीं , फरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर जाकर लैब टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठे किए हैं.

बंदरों के आतंक का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बंदरों ने आम नागरिक को नुकसान पहुंचाया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here