
नियुक्ति की होड़ में वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद वीरमानी, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन और आरबीआई में रह चुके पुणे विश्वविद्यालय के उप-कुलपति नरेंद्र जाधव सबसे तगड़े उम्मीदवार माने जा रहे हैं। हालांकि ज़ाहिर तौर पर कुछ बैंकर भी इस दौड़ में हैं, जिनमें पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष के।सी। चक्रवर्ती और बैंक ऑफ इंडिया के टी।एस। नारायणस्वामी सबसे आगे चल रहे हैं। यह चर्चा भी ज़ोरों पर है कि गवर्नर न बनाए जाने के बाद राकेश मोहन का जाना कोई बड़ा आश्चर्य नहीं था। ख़ैर, अब आगे क्या होगा यह जानने के लिए सबकोे चुनाव के ख़त्म होने का इंतज़ार है।
Adv from Sponsors