ईटानगर: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं। इस सिलसिले में वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने ने ईटानगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इस मौके पर जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर सहित नॉर्थ ईस्ट के कई शहरों में पहुंचे. इस दौरान ईटानगर में पीएम मोदी बिल्कुल अलग लुक में नजर आए.
One of the prime considerations behind the impetus towards Arunachal Pradesh’s all-round development is to make the state an even bigger hub for tourism.
More people from India and across the world should come to Arunachal!
Tourism also boosts the local economy. pic.twitter.com/u7oPMmJJAc
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2019
मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के कार्यक्रम में सीएम और पूरे राज्य को बधाई देते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के तहत यहां हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. मोदी ने सौभाग्य योजना की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश ने जो हासिल किया है, उसे पूरे देश को प्राप्त करना है. वहीं मोदी ने असम में भी लोगों को संबोधित किया. असम में मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और रोज नई गाली मोदी को देते रहते हैं. वहां तो एक ही मापदंड है, कौन मोदी को ज्यादा गाली दे सकता है. इसी का कॉम्पिटिशन चल रहा है. इन लोगों की एक ही पहचान है महामिलावट.
Efforts are on, for not one, but two airports in Arunachal Pradesh!
Such focus on connectivity and affordable aviation is unheard of in Arunachal Pradesh’s history! pic.twitter.com/DBXfE1On9F
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2019
मोदी ने असम में कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त जांच और अनुमति के बाद ही किसी को नागरिकता देने का फैसला किया जाएगा. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार असम के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बांगलादेशी घुसपैठियों पर पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के लिए असम सहित देश के किसी भी हिस्से में कोई जगह नहीं है. सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करने की तरफ तेजी आगे बढ़ रहे हैं.वहीं, मोदी ने त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर मानिक्य बहादुर के स्टैच्यू का भी उद्घाटन किया.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा पर हैं.