jallikattu

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): जल्लीकट्टू समारोह को लेकर विरोध प्रदर्शन और तमाम हस्तियों के समर्थन में आने के बाद केंद्र सरकार इस मामले को सुलझाने के प्रयास में लग गई है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु के अध्यादेश को मंजूरी दे दी।

तमिलनाडु सरकार ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत कुछ संसोधनों के साथ मसौदा केंद्र सरकार के पास भेजा था। केंद्र सरकार की तरफ से पर्य़ावरण और कानून मंत्रालय ने इस पर मंजूरी दे दी।

अब ये अध्यादेश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति शनिवार रात दिल्ली लौटेंगे। तब वो इस पर चर्चा करके इस अध्यादेश को मंजूरी दे सकते हैं। हालांकि विरोध प्रदर्शनों के चलते इस बात की संभावना प्रबल है कि अध्यादेश को मंजूरी दे दी जाएगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तमिलनाडु के लोगों को आश्वस्त कराया। उन्होने लिखा कि तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर हमे बहुत गर्व है। केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन देते हुए उन्होने लिखा की सरकार तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। तमिलनाडु की प्रगति के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है और नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहती है।

 

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here