8 नवम्बर 2016 को हुई नोटबंदी ने देश को चाहे कितने भी ज़ख्म दिए हों लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे सही बता रहे हैं और सूरत में एक रैली के दौरान नोटबंदी की जमकर तारीफ की और इसे देश के लिए सही ठहराया और यहां तक कहा कि नोटबंदी की वजह से आज देश में घर खरीदना आसानी हो पाया है और अब लोगों को घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में एक रैली में कहा है कि नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना और बनाना सस्ता हुआ. मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘और 25 साल’ का वक्त लग गया होता.
रैली के दौरान मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा जिसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम अभी से लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में लग चुके हैं और देश की जनता को अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा देने में व्यस्त हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी.