नई दिल्ली: बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को दोनों सदनों में CBI Vs Mamata विवाद पर हंगामा देखने को मिला. कोलकाता में रविवार रात से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘संविधान बचाओ धरना’ जारी है. उधर, राज्यसभा में आज आम आदमी पार्टी और टीएमसी ने ‘सीबीआई के दुरुपयोग’ पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. इसके अलावा EVM को लेकर भी विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच संसद में टकराव हो सकता है.
वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार सीबीआई के हथियार बनाकर सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. सीबीआई की कार्रवाई कानून के खिलाफ है और ऐसा बंगाल ही नहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सभी जगह हो रहा है. खड़गे ने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं हैं बल्कि और मजबूती के साथ एकजुट होकर खड़े होंगे. बीजेडी सांसद भर्तृहरी महताब ने कहा कि बीती रात जिस तरह से सीबीआई कार्रवाई हुई वह निंदनीय है. पिछले 2-3 महीने से सीबीआई लगातार विवादों में है.
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो भी दल बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं से कार्रवाई कराई जा रही है. आरजेडी के जयप्रकाश यादव और एनसीपी की सुप्रिया सुले ने भी सीबीआई की कार्रवाई पर अपने दल की ओर से आपत्ति दर्ज कराई. टीएमसी के सांसद सदन के भीतर इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा कर रहे हैं. कुल मिलाकर संसद के दोनों ही सदनों में CBI Vs Mamata का मुद्दा छाया रहा विपक्ष लगातार सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाता रहा.