modi raileyउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा की परिवर्तन रैली में जुटी भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अचंभित थे. मोदी ने कहा भी कि ऐसा जनसैलाब उन्होंने कभी देखा नहीं था. मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी रैली है.

मोदी ने परिवर्तन यात्रा के आखिरी दौर में लखनऊ में हुई रैली में कोई चुनावी घोषणा या वादा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने यूपी में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से आशीर्वाद जरूर मांगा. मोदी ने सपा बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि तीनों पार्टियों के कारण उत्तर प्रदेश में विकास का मसला काफी पीछे चला गया.

मोदी ने जनता के सामने हिसाब भी दिया कि केंद्र सरकार ने पिछले ढाई साल में यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस धन का इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऐसे में उत्तर प्रदेश में अब पिछले 14 साल के विकास का वनवास खत्म होना जरूरी है. मोदी ने खुद को उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि बताया और कहा कि देश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश काविकास आवश्यक है.

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में दो जनवरी को आयोजित परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिवारिक कलह में उलझी हुई समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश के लोगों को ऐसे लोगों से बचाने के लिए आई है. मोदी ने कहा कि क्या उन्हें ऐसी सरकार मंजूर है जो लोगों की जमीनें हड़पे, गुंडागर्दी करे, बेटियों की प्रतिष्ठा पर हाथ डाले, भ्रष्टाचार करे! मोदी ने कहा, हमें अवसर दीजिये, भाजपा सुख-चैन की जिंदगी देने वाली सरकार देने का वादा करती है.’

लखनऊ के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को रेखांकित करते हुए मोदी ने तीनों भाजपाई मुख्यमंत्रियों कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्त और राजनाथ सिंह के कार्यकाल की सराहना की और रैली में जुटी भारी भीड़ देख कर यह उम्मीद जताई कि यह उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव का संकेत हैं.

केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में उत्तर प्रदेश की भूमिका की खास तौर पर मोदी ने प्रशंसा की और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के सहयोग से ही केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. मोदी बोले कि यूपी के लोग राजनीतिक दृष्टि और समझ रखने वाले लोग हैं.अब लोग जात-पांत से ऊपर उठ रहे हैं. अब लोग यूपी के विकास के लिए वोट करेंगे और यूपी को बदलने में भूमिका अदा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास तौल कर किया जाता है.

यूपी सरकार को केंद्र से हर वर्ष एक लाख करोड़ रुपया ज्यादा खर्च करने के लिए मिला, लेकिन ढाई साल में मिले ढाई लाख करोड़ रुपये का सही उपयोग हुआ होता तो यूपी का विकास कहां से कहां होता.भीड़ से गदगद मोदी ने कहा कि पॉलिटिकल पंडित चुनाव का हिसाब-किताब लगाते हैं. यूपी का चुनाव किस दिशा में जाएगा उसका हिसाब करने वालों को अब मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. हवा का रुख अब साफ है.

मोदी ने कहा कि सरकार बदलने के छह महीने बाद लोग पुरानी सरकार को भूल जाते हैं, लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भाजपा की जो सरकारें चलीं आज 14 साल भी यूपी के लोग उसे याद करते हैं और वर्तमान सरकारों के साथ तुलना करते हैं.अब भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होने वाला है, अब यूपी में विकास का वनवास खत्म होने वालाहै.

मोदी ने सपा और बसपा पर कड़े प्रहार किए. नोटबंदी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये दोनों दल एक दूसरे के धुर विरोधी दिखते हैं, लेकिन नोटबंदी के मसले पर दोनों एक हो गए हैं.मैं कहता हूं कि भ्रष्टचार और कालेधन को हटाओ तो ये कहते हैं मोदी को हटाओ.

रैली में जुटे लोगों सेमोदी ने अपने अंदाज में हामी भरवाई कि देश से कालाधन खत्म होना चाहिए और भ्रष्टचार रुकना चाहिए.मोदी ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने दलों के नाम तो नहीं लिए लेकिन जिस तरह बात कही उससे लोगों तक सीधा संदेश गया.

मोदी बोले कि एक दल ऐसा हैजो 15 साल से अपने बेटे को स्थापिक करने की कोशिश कर रहा है. एक दल अपना काला धन बचाने और बैंकों में जमा कराने की जुगाड़ में ही लगा हुआ है और एक दल पूरी ताकत से अपने परिवार का भविष्य बचाने में लगाहुआ है.इनमें से किसी भी दल को प्रदेश के विकास की कोई चिंता नहीं है. भजपा के राष्ट—ीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी रैली को संबोधित किया.

मोदी की रैली से हताश हो रहे हरीश

मोदी की रैली में देवभूमि की जनता का दून परेडग्राउंड में उमड़ना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी कांग्रेस पार्टी के लिए हताशा का कारण बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब यह कहा कि यह देवभूमि और वीर माताओं की भूमि है, मैं सभी को नमन करता हूं तो तालियों की गड़गड़ाहट से परेड ग्राउंड गूंज उठा. चारधाम हाई-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है.

मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए दो इंजनों को जरूरी बताया, एक देहरादून और दूसरा दिल्ली. उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोगों का आना यह बताता है कि अब उत्तराखंड के लोग विकास के लिए इंतजार नहीं करना चाह रह हैं. मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और अब इससे निपटने का वक्त आ गया है.

मोदी ने जनता से सीधा संवाद भी स्थापित किया. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे 2014 में आए थे तब यह मैदान आधा भी नहीं भरा था, तब लोगों ने लोकसभा की पांच की पांचों सीटें दी थीं. इस बार मैदान पूरा का पूरा भरा है तो विधानसभा में भी पूरी की पूरी सीटें मिलनी चाहिए.

दूसरी तरफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड दौरे को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि रैली के लिए मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं पौंटा से सौ-सौ बसें तथा सहारनपुर से 200 बसों में भरकर भाजपाइयों ने भाड़े की भीड़ इकट्ठी की थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here