नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। मोदी सरकार के 3 साल के काम काज की चर्चा होने के बाद जनता ये जानने में दिलचस्पी ले रही है कि अगले 2 सालों में पीएम मोदी क्या करेंगे। इस बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि मोदी सरकार अगले 2 सालों में मिशन लाइफ-लाइन पर काम कर रही है। सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी 2 सालों में 50 हजार किलोमीटर सड़क बनाने की तैयारी में हैं।
जानकारी के मुताबिक सरकार अगले 2 साल 50 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का ठेका देगी। जबकि मोदी सरकार ने पिछले 2 सालों में 40 हजार किलोमीटर सड़क तैयार की है। बताया जा रहा है कि इस प्लान में 44 इकनॉमिक कॉरिडोर तैयार होंगे। इसके अलावा इस प्लान में 10 एक्सप्रेस वे भी बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में ये मेगा प्रोजक्ट लॉन्च होगा।
सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि मोदी सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की है। उनका मानना है कि नए राजमार्गों से जाम घटाया जा सकेगा। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स कॉस्ट 5 से 6 फीसदी कमी आएगी। गडकरी का मानना है कि सरकार के पास अभी निर्माण के अलग अलग फेज़ में 10 एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट्स हैं। बड़े प्रोजक्ट के लिए NHI बॉन्ड्स और हाइवे के मॉनेटाइजेशन के रूप में बजट जुटाया जा सकेगा।