नई दिल्ली (निरंजन मिश्रा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत से खुश प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी भाजपा सांसदों को आज सुबह चाय-नाश्ते पर बुलाया. इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह और मुरली मनोहर जोशी भी वहां मौजूद थे. बताया जा रहा है कि भाजपा की जीत में सांसदों की भागीदारी को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में मोदी और उनके 9 मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत का स्ट्राइक रेट 100% रहा है. राजनाथ सिंह, मेनका गांधी और उमा भारती के अलावा राज्य मंत्री नरेंद्र नाथ पांडेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल के लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है.
प्रधानमंत्री चाहते हैं कि 2019 में भी भाजपा ऐसा ही या इससे अच्छा प्रदर्शन करे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने नाश्ते के दौरान सांसदों को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने को भी कहा. 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश केंद्र में सरकार बनाने के लिए अहम होता है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा को 73 सीटें हासिल हुई थीं.
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों से यह भी कहा कि ऐसा कुछ भी ना करें जिससे यूपी में बनी भाजपा की नई सरकार पर कोई सवाल खड़े हों. इस दौरान मोदी ने सांसदों से कहा कि वे किसी भी मामले में (एंटी रोमियो स्क्वायड समेत) पुलिस पर बेवजह दबाव न बनाएं. साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों से भी दूर रहें. प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को कड़ी मेहनत करने की नसीहत भी दी.
Adv from Sponsors