लगातार हो रही मॉब लॉन्चिंग की घटनाओं से देश का माहौल बिगड़ता जा रहा है और इन्हीं घटनाओं की वजह से अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया है. लेकिन इसके जवाब में मोदी सरकार ने एक कविता लिखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
बता दें कि मॉब लिंचिंग देश का एक बड़ा मुद्दा बन गया है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में घट रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। वहीं मोदी सरकार ने भी इस पर जवाब देते हुए देश में सबसे बड़ी लिचिंग की घटना 1984 के दंगे को बताया।
राहुल गांधी ने आज फिर ट्वीट के जरिए मॉल लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार के घेरने की कोशिश की। राहुल ने आज ट्वीट किया कि मोदी के ‘न्यू इंडिया में मानवता की जगह नफरत ने ले ली है’। अलवर की घटना से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ‘अलवर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर घायल किए गए रकबर खान को छह किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे लगा दिए। ऐसा क्यों? उन्होंने कहा, ”यह मोदी का बर्बर ‘न्यू इंडिया’ है जहां मानवता की जगह घृणा ने ली है और लोगों को कुचला जा रहा है और मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है’।
दरअसल राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस पीड़ित रकबर को घायल हालत में अस्पताल ले जाने से पहले घंटों तक घुमाती रही। इतना ही नहीं पुलिस ने घायल रकबर को पीटा भी था। जिसके कारण उसकी जान चली गई।
राहुल का ये ट्वीट करना था की केंद्र सरकार के कई नेताओं ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया। बीजेपी ने राहुल के आरोप के जवाब एक कविता के जरिए दिया। बीजेपी ने ट्वीट किया :
’70 साल प्यार का नाटक
बन्द करो ये झूठ का फाटक
गले लगाना आंख मारना
कैसे ये सब कर पाते हो
जब जब देश बदलना चाहे
तब तुम उसको भटकाते हो
ये देश है मेरा फ़िल्म नहीं है
तुमको इसका इल्म नहीं है
70 साल प्यार का नाटक
बन्द करो ये झूठ का फाटक’।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगा लिया था। इस ट्वीट के जरिए बीजेपी ने उसी पर निशाना साधा है। इसके अलावा स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने भी राहुल पर निशाना साधा। स्मृति राहुल गांधी के परिवार ने 1984, भागलपुर समेत कई अन्य दंगों के जरिए देश में नफरत की आग फैलाई। ये शर्मनाक है कि कांग्रेस अब इस तरह की नीतियां अपना रही है। वहीं पीयूष गोयल ने लिखा जब भी कोई हादसा होता है तो उसपर कूदना बंद करे।. राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर पहले ही सख्त कार्रवाई की है। आप अपने चुनावी फायदे के लिए समाज को बांट रहे हैं और फिर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। गोयल ने राहुल गांधी को नफरत का व्यापारी बताया।