भोपाल। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि का विरोध करने राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने शनिवार को साइकिल रैली निकाली। मध्य विधायक आरिफ मसूद के साथ युवा कांग्रेसाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस रैली में शिरकत की। बुधवारा चौराहा से निकली इस रैली का समापन राजभवन पर जाकर हुआ। जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कीमतों की वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग की गई।

विधायक मसूद ने रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि मप्र देश का इकलौता प्रदेश है, जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी कीमतों पर लगाए गए टैक्सों की वजह से यह हालात बने हुए हैं। जबकि आसपास के सभी प्रदेशों में कीमतों में बहुत अंतर है। रैली में मौजूद रहे विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता की सुविधाओं का ख्याल करे और उनके लिए आसानियां पैदा करे। लेकिन भाजपा सरकार अपना खजाना भरने के लिए गरीब जनता को मुश्किल में डाल रही है।

बड़ी तादाद में मौजूद कार्यकर्ता रैली के दौरान नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। बुधवारा से चली इस रैली ने इस्लामपुरा, तलैया, जहांगीराबाद होते हुए राजभवन का रुख किया तो रास्ते में कई स्थानों पर जाम के हालात भी बने और लोगों को परेशानी भी उठाना पड़ी। लेकिन इस दौरान लोगों के मुंह पर यही बात थी कि रैली के माध्यम से उठाई गई मांग जायज है और इसपर सरकार को तत्काल कोई सकारात्मक फैसला लेना चाहिए।

Adv from Sponsors