भोपाल। कोविड संक्रमण की चैन तोडऩे किए जा रहे प्रयासों में सरकार की कोशिशों को विपक्ष के विधायकों ने भी दम देना शुरू किया है। इस कड़ी में राजधानी की मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वास्थ्य सहयोग शिविर शुरू करने का ऐलान किया है। सोमवार से की गई शुरूआत वाले इन शिविरों में लोगों को यूनानी काढ़ा वितरित किया गया। साथ ही शिविर में मौजूद डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जांच और स्वास्थ्य सलाह भी दी गई।
विधायक मसूद के निज सचिव अब्दुल नफीस ने बताया कि सोमवार को जिंसी चौराहा, बैंड मास्टर चौराहा और 12 नंबर मल्टी अंबेडकर भवन पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन निशुल्क यूनानी स्वास्थ्य कैंप में यूनानी डॉक्टर मौजूद थे और सर्दी, बुखार, खांसी के लिए यूनानी दवाएं और जड़ी-बूटियों का जुशांदा मरीजों को दिया गया। शिविर की शुरुआत जिंसी चौराहा पुलिस चौकी के सामने विधायक आरिफ मसूद ने की। विधायक मसूद ने कहा कि संक्रमण की चैन को तोडऩा एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसके लिए सभी को मिलकर कोशिश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के रहवासियों का स्वास्थ्य और उनके लिए सुविधाएं मेरी जिम्मेदारी है। उनके लिए एक छोटी सी शुरुआत है, जो सतत जारी रहेगी।
विधायक मसूद ने लगाया शिविर, बांटा यूनानी काढ़ा
Adv from Sponsors