उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने न सिर्फ मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिक बच्चे को बुरी तरह पीटा बल्कि उसके गुप्तांग में ईंट बांधकर सरेआम खेतों में घुमाया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
घटना शाहजहांपुर जिले के गांव मानपुर पिपरिया गांव की बताई जा रही है. जहां गांव के बच्चों के साथ खेल रहे पीड़ित को मामूली कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. लेकिन जब इससे भी उनका मन न भरा तो उन्होंने उस मासूम के गुप्तांग में रस्सी से ईंट बंधकर लटका दिया और उसे खेतों में घुमाया. इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई भी उस मासूम बच्चे की मदद के लिए आगे नहीं आया. वह बच्चा दर्द से तड़पता रहा, चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हँसते नज़र आये. वहीं जब इस घटना पर पीड़ित की मां और बहन ने ऐतराज जताया तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की बात कही है. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की बात कही है. तो वहीं जिले के एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि पीड़ित के साथ अमानवीय हरकत करने और फिर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ उनका कहना था कि पीड़ित के साथ ही उसकी मां और बहन का भी मेडिकल कराया जा रहा है.
जिले के न्याय प्राधिकारी न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सुयश सिन्हा का कहना है कि किसी भी किशोर के साथ इस तरह का अमानवीयपूर्ण व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. किशोर न्याय बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम में भी बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोर दंड का प्रावधान है.