केरल में हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार बवाल चल रहा है ऐसे में यहाँ कैबिनेट मंत्री ने अपना आलीशान बंगला सिर्फ इसीलिए खाली कर दिया ताकि यहाँ पर हाइवे का निर्माण किया जा सके और इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. मंत्री के इस कदम की जमकर सराहना की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, केरल के थोक्कुकुलम जंक्शन में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिस इलाके से हाईवे गुजरना है उस जगह पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन का बंगला स्थित है.
इस बंगले में बीते 35 वर्षों से वे रह रहे थे. जिसे उन्होंने हाईवे प्रोजेक्ट के लिए खाली कर दिया. मंत्री सुधाकरन का इस बारे में कहना है कि, ” मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण सरकार के किसी भी प्रोजेक्ट में रुकावट आए. जब यह प्रोजेक्ट पास हुआ था तब ही मैंने फैसला कर लिया था कि अपना घर छोड़ दूंगा.”
Read Also: तिरंगे के अपमान में सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर सीएम योगी
सुधाकरन अब अपने परिवार के साथ परावूर गवर्नमेंट कॉलेज के पास एक अन्य घर में शिफ्ट हो रहे हैं. हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के लिए उनकी कई विपक्षी नेताओं ने भी तारीफ की.
बता दें कि केरल का रोड़ नेटवर्क बेहद खराब माना जाता रहा है. यहां 10 प्रतिशत नेशनल हाईवे 45 मीटर चौड़े हैं. जिस वजह से ट्रैफिक की समस्या अक्सर बन जाती है.