नई दिल्ली। दुनिया के अमीरों में माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर बिल गेट्स का नाम अदब से लिया जाता है। वो कमाने में तो कई सालों तक नबंर वन रहे, अब दान देने वालों की लिस्ट में भी टॉप पर काबिज हो गए हैं। बिल गेट्स ने अपनी कंपनी 4.6 अरब डॉलर यानी कि 29 हजार 571 करोड़ रुपये के शेयर दान कर दिए। पिछले 17 सालों में बिल गेट्स द्वारा दान की गई सबसे बड़ी राशि है ये।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेट्स ने ये राशि जून में ही दान की थी। ऐसा नहीं है कि गेट्स की तरफ से इतनी बड़ी राशि दान करने के बाद उनका खजाना खाली हो गया है। तिजोरी अभी भी भरी हुई है।
हालांकि ये जानकारी नहीं मिली है कि गेट्स ने ये दान किसे दिया है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर दान मेलिंडा फाउंजेशन के नाम ही दिया जाएगा। इतना बड़ा दान करने के साथ ही बिल गेट्स साल के सबसे बड़े दानवीर बन चुके हैं। आपको ये भी बता दें कि मेलिंडा फाउंडेशन का संचालन गेट्स की पत्नी और वो खुद करते हैं। जो कि गरीबों की सेवा का काम करता है।