इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है और इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह एक डुअल सिम फोन है और ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है और इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन कैनवास नाइट 350 की ही तरह है. यह डुअल सिम फोन है और इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें कई तरह के एप्लीकेशंस पहले से लोड हैं जैसे क्यूब 26, ऐमेजॉन, बुक माई शो, हाइक, एमएडी, ओपरा मिनी, यात्रा, जैपर. यह फोन 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ से लैस है. इस फोन की बैटरी 2,000 एमएएच की है इसकी कीमत 11,490 रुपये है.
1200 सीसी इंजन की इंडियन स्कॉट बाइक
मशहूर यूएस ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल की बाइक स्कॉट भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इंडियन स्कॉट मोटर साईकिल की सबसे खास बात इसका पावर है जो किसी को भी आकर्षित कर सकता है. कंपनी ने इसमें 1133 सीसी वी-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 100 बीएपी का पावर और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगे हैं. जबकि इंजन का पावर पहियों तक एक बेल्ट ड्राइव के तहत पहुंचता है और इसमें चेन नहीं लगी है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. इसकी कीमत यूएस में 6.5 लाख रुपये के लगभग है, लेकिन भारत में यह कितने में मिलेगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
रिलायंस डिजिटल ने लॉन्च किया नया रीकनेक्ट स्मार्टफोन
रिलायंस डिजिटल ने अपना तीसरा रीकनेक्ट स्मार्टफोन मॉडल नंबर आरपीएपीइ-4701 लॉन्च किया है. इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वार्ड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है जो 720 गुणा 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है. इस फोन की कीमत 12999 रुपए रखी गई है.
गूगल का स्पियर कैमरा ऐप
गूगल ने अपने लोकप्रिय फोटो स्पियर कैमरा ऐप को अब एप्पल डिवाइसेस के लिए भी लॉन्च कर दिया है. पहले ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. नया कैमरा ऐप आईओएस 7 पर काम करता है और आईफोन 5 या उससे ऊपर के आईफोन पर काम कर सकता है. कंपनी का ये ऐप 19 अगस्त (वर्ल्ड फोटोग्राफी डे) के दिन लॉन्च हुआ. ये ऐप सबसे पहले नेक्सस 4 में 2012 में लॉन्च किया गया था. ये ऐप गूगल स्ट्रीट व्यू जैसे इफेक्ट्स ऐप के द्वारा ली गई तस्वीरों में जोड़ देता है. ऐप की मदद से पिक्स इंटरनेट पर भी अपलोड की जा सकती हैं. इस ऐप के अलावा, स्पियर 360 डिग्री फोटोग्राफी ऐप का इस्तेमाल भी यूजर्स कर सकते हैं.
म्यूजिक के दीवानों के लिए गैजेट
कार में लंबे सफर पर संगीत सुनना सभी को पसंद होता है. मगर संगीत में खोकर अगर आप रास्ता भूल जाएं तो मुश्किल हो सकती है. इस समस्या से निपटने के लिए पायनियर इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने एविक-एफ60 बीटी इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम लॉन्च किया है. यह एक प्रीमियम ऑडियो-वीडियो सिस्टम है, जो मैप माइ इंडिया के नए नेविगेशन मैप्स से युक्त है. इसमें हाइब्रिड नेविगेशन सॉल्युशन सिस्टम के साथ-साथ 13 बैंड ग्राफिक इक्वालाइजर, पर्सनलाइज्ड से लेकर डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर और हाई टॉलरेंस अकाउस्टिक कैपेसिटर सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
इसे ऑपरेट करना भी काफी आसान है. एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन मिरर-लिंक है. लर्निंग स्टीयरिंग व्हील रिमोट कंट्रोल, डुअल बैकअप कैमरा ऑप्शन, एचडी वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स भी इसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये रखी गई है.
Adv from Sponsors