आपको बता दें की वायुसेना का सबसे ताकतवर हेलीकाप्टर माने जाने वाला MI17 V5 तकनीकी खराबी की वजह से हादसे का शिकार हो गया है. इस हेलीकाप्टर में सवार 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक शख्स बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया है. अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से 12 किमी दूर ये हादसा हुआ है. बता दें कि 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाएगा और इससे ठीक दो दिन पहले ही ये दुर्घटना हो गयी है.
इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है साथ ही वायुसेना ने मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ है. हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.
इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा था कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं.