रविवार को मीडिया से बात करते हुए मेसी रोने लगे और उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा, मैंने क्लब छोड़ने के बारे में सोचा ही नहीं था। मेसी पिछले 21 साल से बार्सिलोना के साथ जुड़े हुए थे. 30 जून को उनका करार खत्म हुआ था और क्लब के साथ नए करार को लेकर सहमति नहीं बन सकी।

लियोनेल मेसी जब बात करने आए तो बार्सिलोना के साथ जीती हुईं उनकी ट्रॉफियों को भी रखा गया था. उन्होंने कहा, ‘क्लब के साथ अच्छा और खराब दोनों समय देखा। लेकिन लोगों का प्यार हमेशा बना रहा. मुझे उम्मीद है कि मैं वापस आ सकता हूं और इस क्लब का हिस्सा बन सकता हूं।’ लियोनेल मेसी ने कहा कि मैं इस क्लब को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। लेकिन अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं कहने के लिए। मैंने सैलरी को 50 फीसदी कम करने का ऑफर दिया. लेकिन इस पर किसी को विश्वास नहीं होगा।

13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे ​​​​​​
मेसी 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि मेसी की 2017 में क्लब से आखिरी डील करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।

Soccer Football – Lionel Messi holds an FC Barcelona press conference – 1899 Auditorium, Camp Nou, Barcelona, Spain – August 8, 2021 Lionel Messi during the press conference REUTERS/Albert Gea

मेसी बोले- मैं इसके लिए तैयार नहीं था

रविवार को क्लब की ओर से मेसी के लिए विदाई समारोह था। कैंप नोउ स्टेडियम में हुए इस फेयरवेल में मेसी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और वे रोने लगे। उन्होंने कहा- बार्सिलोना मेरे घर जैसा है। यहां पर 21 साल बिताने के बाद इसे छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल है। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा। मैं इसके लिए तैयार नहीं था। पर स्पेनिश लीग के वित्तिय नियमों के कारण क्लब के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आगे जारी रखना संभव नहीं था। हालांकि मुझे भरोसा था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा। मैंने सैलरी को 50% कम करने का भी ऑफर दिया था, पर प्रशासन से बात नहीं बन पाई।

फ्रांस के सेंट जर्मेन से खेलेंगे मेसी
मेसी स्पेन की बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के बाद अब फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका फ्रांस की क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है। इसे एक साल के लिए बढ़ाने का भी विकल्प है। उन्हें कंपनी प्रति सीजन 35 मिलियन यूरो यानी 305 करोड़ रुपये सैलरी देगा।

बार्सिलोना के लिए 672 गोल कर चुके हैं
मेसी बार्सिलोना के लिए 21 साल से खेल रहे हैं। वह बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 672 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं

Adv from Sponsors