नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आप सभी यूट्यूब पर तो अक्सर ही वीडियो देखने का मज़ा लेते होंगे पर क्या आप जानते हैं कि आंध्र प्रदेश की रहने वाली 106 साल की मस्तानम्मा दुनिया की सबसे ओल्डेस्ट यूट्यूबर हैं। ये यूट्यूब पर अपनी ट्रेडिशनल डिश बनाते वीडियो अपलोड करती हैं। इन विडीओज़ को काफी संख्या में लोग पससंद करते हैं और मस्तानम्मा की रेसिपी सीखते हैं.
अब तो ये आलम है कि इनको सब्सक्राइब करने वाले लोगों की संख्या 2 लाख से भी ऊपर पहुँच चुकी है। मस्तानम्मा का ‘country food’ नाम यूट्यूब पर चैनल है। यूट्यूब पर इनकी ट्रेडिशनल कुकिंग के 117 वीडियो हैं। इन रेसिपीज़ में फिश डिश और अंडा डोसा को लोग काफी पसंद करते हैं।
मस्तानम्मा को लोग प्यार से ‘नानी’ कहकर बुलाते है। इनके परिवार में बेटा-बहू के अलावा एक पोता है और इनको यूट्यूब स्टार बनाने का पूरा श्रेय इनके पोते लक्ष्मण को जाता है। लक्ष्मण खाना बनाने में भी इनकी मदद करता है साथ ही मस्तानम्मा को खाना बनाते हुए रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड भी करता है.
विडियो देखने के लिए क्लिक करें
VIDEO CREDIT : YOUTUBE