नई दिल्ली : हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं का मुहतोड़ जवाब देने और आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है इसी क्रम में सुरक्षाबलों नें बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां के 20 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यहाँ पर पिछले साल हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐंटी-टेरर ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।
बृहस्पतिवार को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया है। घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है। सुरक्षाबल आतंकियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Adv from Sponsors