भोपाल। इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद की सालगिरह पर दुनियाभर में खुशियां मनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में सादगी से कई आयोजन हुए। घरों में कुरान की तिलावत, तबर्रुक (प्रसाद) का वितरण और मस्जिदों में सीरत ए पाक(पैगंबर की जीवनी) पर आधारित कई कार्यक्रम किए गए।
पुराने शहर के विभिन्न इलाकों शाहजहानाबाद, आरिफ नगर, काजी कैंप, बुधवारा, इतवारा, छावनी समेत कई स्थानों पर मंगलवार सुबह से चहल पहल और उत्साह का माहोल बना हुआ था। कोरोना गाइडलाइन के चलते जुलूस और जलसों की अनुमति न होने से छोटे कार्यक्रम यहां किए गए। जहां सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। शहर के पुराने इलाके में घरों से लोभान और अगरबत्ती की खुशबुओं के साथ स्वादिष्ट पकवानों की महक भी उठती रही। इस दौरान मस्जिदों और घरों से कुरआन की तिलावत के स्वर भी सुनाई देते रहे।
राज्यपाल को सौंपी पैगंबर की जीवनी
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने अपने ऐलान के मुताबिक पैगंबर के जन्मदिन को वर्ल्ड पीस डे के रूप में मनाया। इस मौके पर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ औसाफ शहमिरी खुर्रम, संयोजक अब्दुल नफीस, काजी सैयद अनस अली नदवी, मकबूल खान आदि ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को त्यौहार की मुबारकबाद दी। साथ ही राज्यपाल को सीरत ए पाक की किताब भी उन्हें सौंपते हुए प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की गुजारिश की।
सोशल मीडिया पर रहा मुबारकबाद का सिलसिला
पैगंबर हजरत मुहम्मद की सालगिरह पर शहर और देशभर में बड़े आयोजन नहीं हो पाए। लेकिन सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते रहे। इस दौरान धार्मिक सोहार्द के नजारे भी दिखाई दिए।