manohar parrikar, ready, warfare, chemical attack नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गुरुवार को डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अफगानिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें कैमिकल हथियार भी शामिल हो सकते हैं। पर्रिकर ने कहा की वो इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसी आशंका है.

पर्रिकर ने कहा कि अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से रिपोर्ट आ रही है और मैंने वहां कि कई फोटोग्राफस भी देखी हैं। इन फोटोग्राफस में देखा कि वहां के लोगों के शरीर पर चकते या किसी तरह के केमिकल हथियारों से प्रभावित नजर आए। इस दौरान पर्रीकर ने कहा की हम इस तरह के किसी भी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

हाल ही में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान सीमा से सटे इलाकों में आतंकियों के खिलाफ जबर्दस्त ऑपरेशन चलाए जाने की बात सामने आई थी। शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए हमले से बौखलाए पाक ने बीते कुछ वक्त में सैकड़ों आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here