नई दिल्ली। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार देशभर में बीफ बैन करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ गोवा में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीफ के समर्थन में बयान देते दिखाई दे रहे हैं।
पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा कि हमने कर्नाटक में बेलगांव से मांस मंगवाने का विकल्प बंद नहीं किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बीफ की कोई कमी नहीं है।
Haven't closed option of getting beef from Belgaum or some other place to ensure there is no shortage of beef: Manohar Parrikar in Assembly pic.twitter.com/mfFB0GAoVo
— ANI (@ANI) July 18, 2017
गोवा में बीफ की कमी का उपाय सुझाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि गोवा में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है।
Haven't closed option of getting beef from Belgaum or some other place to ensure there is no shortage of beef: Manohar Parrikar in Assembly pic.twitter.com/mfFB0GAoVo
— ANI (@ANI) July 18, 2017
उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से बीफ का निरीक्षण एक उचित और अधिकृत चिकित्सा चिकित्सक द्वारा किया जाएगा।