BJP के सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी प्रचार में भुनाने पर नाराज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि UPA शासन काल में भी कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी लेकिन हमने कभी भी उसका चुनावी प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में पंपोर, उरी, पठानकोट, गुरदासपुर, सुंजवान आर्मी कैंप को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बार-बार निशाना बनाया और अमरनाथ यात्रा पर भी हमला किया. लेकिन आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया गया.
आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसी आरोपों का जवाब दिया और पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समय में कई सर्जिकल स्ट्राइक किये गए.उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना अस्वीकार्य है. सबसे सुरक्षित नेशनल हाईवे पर पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. यह गंभीर खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विफलता था.
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने आईईडी हमले के बारे में ठोस खुफिया सूचनाओं को भी नजरअंदाज कर दिया, इसके अलावा एक आतंकवादी संगठन की वीडियो चेतावनी पर भी आंखें मूंदे रखी. ध्यान रहे कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पिछले पांच सालों में पंपोर, उरी, पठानकोट, गुरदासपुर, सुंजवान आर्मी कैंप को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बार-बार निशाना बनाया और अमरनाथ यात्रा पर भी हमला किया.