हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
उन्होंने बताया कि निकटवर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मंडी समेत हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं और क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके अकसर महसूस होते हैं।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केन्द्र बिलासपुर के पास ज़मीन से एक किलोमीटर नीचे था। इसके झटके बिलासपुर, सोलन, मंडी, रूपानगर और चंडीगढ़ तक महसूस किए गये हैं। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं