भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शायना एनसी ने एक शख्स के खिलाफ गाली गलौच करने और अभद्र भाषा प्रयोग करने का मामला दर्ज करवाया है. इस शख्स ने शायना को फेसबुक के कमेन्ट बॉक्स में गाली दी थी जिसके बाद शायना ने इस शख्स के खिलाफ एफआईआर कर दी है.
जिस शख्स ने शायना को गाली दी है उसका नाम शेख अकमल आजमी है। आरोप है आजमी ने उन्हें फेसबुक पर गाली दी है। मुंबई पुलिस को दी शिकायत में शायना ने कहा कि उन्होंने 18 अप्रैल को एक टीवी चैनल में इंटरव्यू दिया और उसका लिंक अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया। इसके बाद शनिवार को उनके पीए ने उन्हें बताया काजमी ने उन्हें कमेंट बॉक्स में गालियां दी हैं।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद शायना ने उन्हें आरोपी के बारे में लिखित शिकायत दी। हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शायना ने कहा कि यह बहुत ही घटिया हरकत है। दुख होता कि लोगों की सोच कितना गिरी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल पर जाकर देखा तो पाया कि उसने अपनी वॉल पर ज्यादातर पोस्ट एमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी की पोस्ट और भाषण शेयर कर रखा था। ऐसे में हम ओवैसी से पूछना चाहेंगे कि क्या औवैसी महिलाओं के खिलाफ ऐसी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।