नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से पुलिसवालों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता से संबंधित एक कंसर्ट का टिकट बेचने के लिए कथित तौर पर कहे जाने के मामले के प्रकाश में आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. इस मामले पर अब विपक्ष ने जवाब माँगा है. मामला अब विवादों से घिरगया है.
जानकारी के मुताबिक़ अमृता ‘पुलिस रजनी’ नामक कार्यक्रम की सद्भावना दूत हैं इस कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद पुलिस करने वाली है. इस कार्यक्रम के एक टिकट की कीमत 51,000 रखी गयी है और कार्यक्रम के लिए कुल 400 सीटें होंगी. कांग्रेस ने बुधवार को औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा.
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन सावंत ने कहा, ‘पुलिस आयुक्त को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके आदेश पर पुलिस से टिकट बेचने के लिए कहा गया है. उनको स्पष्ट करना चाहिए कि क्या टिकट असामाजिक तत्वों को बेचा गया? अगर ऐसा हुआ है तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस लाइव कंसर्ट का टिकट बेचने के लिए 15 थानों के अधिकारियों को कहा गया है.