कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच महाराष्ट्र में अनलॉक  की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक की अधिसूचना जारी कर दी है.

सोमवार से पांच स्तरों वाली योजना को लागू किया जाएगा.मुंबई और इसके उपनगर, जैसे वसई-वरार, कल्याण-डोंबिवली और ठाणे को अलग-अलग विभाजित किया जाएगा. वहीं बाकी 34 जिलों में हर जिले को एक सिंगल यूनिट माना जाएगा.

पहले स्तर में 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट और 25 फीसदी से कम ऑक्सीजन बेड भरे होने वाले जिलों को रखा गया है. यहां पूरी छूट होगी. कोई प्रतिबंध नहीं होगा. राज्य में कुल 18 जिले पहले स्तर में आते हैं.

दूसरे स्तर में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम और ऑक्सीजन बेड 25 फीसदी से 40 फीसदी तक भरे होने वाले जिलों को शामिल किया गया. मुम्बई दूसरे लेवल में आती है. यहां दुकानें सामान्य तरीक़े से खुल सकती हैं, लेकिन मॉल्स, रेस्टोरेंट, जिम, सैलून और शादी और सभा जैसे भीड़ बढ़ाने वाले कार्यक्रमों में 50 फीसदी की ही छूट है. दफ़्तर पूरी तरह से खोलने की अनुमति होगी, लेकिन आम जनता के लिए लोकल ट्रेन में अनुमति नहीं होगी.

 

Adv from Sponsors