मुंबई: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, महाराष्ट्र में भी सियासी समीकरण बड़ी तेजी से बदल रहे हैं, राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र पर ही राजनीतिक दलों की नज़र होती है, वैसे महाराष्ट्र में बड़ी पार्टी की अगर बात करें तो, शिवसेना,बीजेपी कांग्रेस और NCP का नाम टॉप 4 में आता है, शिवसेना-बीजेपी के साथ है वहीं एनसीपी-कांग्रेस के साथ है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधन में स्थति साफ़ नहीं है, लगातार सीटों के बंटवारे को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.
इस बीच खबर है कि एनसीपी नेता अजित पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है, जो महाराष्ट्र में बदलते सियासी समीकरण की ओर इशारा कर रहा है, लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठजोड़ किए जाने की पैरवी करने के एक दिन बाद, एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सूत्रों ने बताया कि पवार ने मनसे अध्यक्ष ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की. आपको बता दें कि अतीत में उनके बीच (NCP और मनसे के बीच) वाकयुद्ध चलता रहता था. दोनों ही पार्टी एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टी है, फिर भी दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घटना चली. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए मनसे के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं.
कांग्रेस और राकांपा फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन बनाने में मशगूल हैं.ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस भी एनसीपी के साथ अपने गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी को शामिल करने के पक्ष में है या नहीं ? क्योंकि मनसे के प्रभाव से उत्तर भारतीय समाज हमेशा ही नाराज रहता है, ऐसे में कांग्रेस ये जोखिम मोल लेना नहीं चाहेगी, हालांकि शरद पवार ने भी अब तक महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर कोई पत्ता नहीं खोला है लेकिन एक बात तो साफ़ तौर पर दिख रही है कि जैसे BJP-शिवसेना में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही वही सुरते हाल कुछ एनसीपी-कांग्रेस का भी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है, अब देखन ये दिलचस्प होगा की महाराष्ट्र में युति और अघाड़ी के गठबंधन का ऊंट किस करवट बैठता है ?
Adv from Sponsors