महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीनों सहयोगियों ने लोगों से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की हत्या के विरोध में सोमवार के राज्यव्यापी बंद का पूरे दिल से समर्थन करें। सत्ताधारी सहयोगी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है।

राज्यव्यापी बंद दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। राकांपा प्रवक्ता और राज्य मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद में पूरे दिल से भाग लेने और किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने की अपील के साथ नागरिकों से मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानूनों के माध्यम से कृषि उपज की लूट की अनुमति दी है और अब उसके मंत्री के परिजन किसानों की हत्या कर रहे हैं। हमें किसानों के साथ एकजुटता दिखानी होगी।”

एनसीपी नेता ने कहा कि एमवीए की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया गया।”

केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने शनिवार रात लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। उन आरोपों के बाद एक प्राथमिकी में उनका नाम लिया गया था कि वह उन वाहनों में से एक में थे जिन्होंने पिछले रविवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा का विरोध कर रहे चार किसानों को कुचल दिया था।

इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मुंबई में राजभवन के बाहर मौन व्रत रखेंगे। उन्होंने कहा, “हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों से बंद में भाग लेने और इसकी सफलता सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।”

संजय राउत बोले- 100 फीसदी सफल है महाराष्ट्र बंद

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद को 100 फीसदी सफल बताया है। राउत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने का लोग खुद विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बंद को समर्थन दिया है। इस बीच खबर यह भी है कि रात में मुंबई में BEST की 8 बसों में तोड़फोड़ भी की गई थी। BEST के प्रवक्ता ने कहा कि हमने हमलों के मद्देनजर सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। भाजपा ने बंद का विरोध करते हुए कहा कि शिवसेना ने हमेशा ही विकास का विरोध किया है। भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘शिवसेना ने हमेशा विकास का विरोध किया है। उन्होंने 1980 में मिलों में हड़ताल का भी अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन किया था। इसके अलावा नवी मुंबई, सिंधुदुर्ग में हवाई अड्डों और तटीय मार्गों का भी विरोध किया था।’

पुणे-बेंगलुरु हाईवे शिवसैनिकों ने किया जाम, कांग्रेस रखेगी मौन व्रत

भाजपा नेता ने कहा कि अब शिवसेना और उसके साथी दलों ने ऐसे वक्त में बंद का आयोजन किया है, जब राज्य में लोग कोरोना लॉकडाउन के चलते पहले से ही तनाव में हैं। बसों के अलावा राज्य के कई शहरों में ऑटो और टैक्सियों का संचालन भी प्रभावित है। कई टैक्सी यूनियंस ने बंद का समर्थन किया है। मुंबई, ठाणे, कल्याण डोंबिवली जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही ऑटो और टैक्सी का संचालन प्रभावित है। यही नहीं शिवसैनिकों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे भी जाम कर दिया है। शिवसेना के अलावा कांग्रेस भी इस बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कांग्रेस ने सुबह 11 बजे से राजभवन के बाहर मौन व्रत रखने का ऐलान किया है।

Adv from Sponsors