भोपाल। किसी भी बीमारी का इलाज हर धार्मिक व्यवस्था के लिहाज से बेहतर और जरूरी करार दिया गया है। महामारी के इस दौर में वैक्सीन लगवाना खुद की सुरक्षा के लिए तो जरूरी है ही, इससे हम परिवार और समाज को भी सुरक्षित और स्वस्थ्य रख सकते हैं।

वैक्सीन महाअभियान के दूसरे चरण में जहां सरकारी एजेंसियां और स्वयंसेवी संगठन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं, वहीं राजधानी के कमोबेश सभी धार्मिक स्थलों से भी इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली पूर्व में भी वैक्सीनेशन के लिए शहरवासियों से अपील कर चुके हैं। उनके निर्देश पर मसाजिद कमेटी द्वारा शहर भर में समझाइश रथ निकाले गए थे। कमेटी सचिव यासिर अराफात ने बताया कि शहर की सभी मस्जिदों के ईमाम, मुअज्जिन और संबंधित कमेटी के पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन के लिए व्यापक समझाइश देने की ताकीद की गई है।

इधर हमीदिया रोड गुरुद्वारा कमेटी के ज्ञानी दलीप सिंह ने बताया कि प्रबंधन कमेटी ने पिछले महाअभियान के दौरान भी हमीदिया रोड, ईदगाह सहित अन्य गुरुद्वारा के विशेष शिविर आयोजित कर सिख समुदाय के लोगों का टीकाकरण करवाया था। महाअभियान के इस चरण में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह पंडित राकेश, फादर आनंद मुतुंगल, भंते सागर द्वारा भी अपने समुदाय को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक और प्रेरित करने के लिए अलग अलग टोलियां तैनात की हैं। जो धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों और मुहल्ले बस्तियों में घरों घर जाकर वैक्सीन लेने की समझाइश दे रहे हैं।

उलेमाओं ने लगाई पुकार
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी, आधुनिक मदरसा कल्याण संघ के हाफिज जुनैद और शोएब कुरैशी, मुफ्ती मोहम्मद अता उर रहमान ने भी पुराने शहर के शाहजहानाबाद, कबीटपुरा, काजी कैंप, आरिफ नगर, हाउसिंग बोर्ड आदि क्षेत्रों में घरों घर जाकर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया।

महाअभियान… नरोत्तम ने बांटे फूल, रामेश्वर ने मिठाई
कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले दिन बुधवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 5 नंबर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर शिवजी मंदिर वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे। उन्होंने टीकाकरण करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को पुष्प भेंट कर जीवन रक्षा के इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया। डॉ. मिश्रा ने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन भी किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने वालों से आसपास के लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर तक उन लोगों को भी भिजवाने की अपील की, जिन्होंने अब तक एक भी टीका नहीं लगवाया है। डॉ. मिश्रा ने सभी से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन महाअभियान – 2 में हिस्सा लेकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इधर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलैया के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने पहुँचे नागरिकों को मिठाई बाँटी।

Adv from Sponsors