पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए को हराना है, तो लालू-राजद को आगे आना होगा। उन्होंने कहा आज देश भर में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां एनडीए मजबूत हो रहा है और इसकी वजह है लालू राजद के बगैर अपरिपक्व गठबंधन। पप्पू का मानना है कि एनडीए को हराना है तो लालू प्रसाद को आगे आना ही होगा। पप्पू यादव ने संकेत दिए हैं कि वह मधेपुरा और पूर्णिया दोनों लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
पप्पू ने कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा का प्रभाव आज सिर्फ हिन्दी भाषी क्षेत्रों में है, जबकि कांग्रेस एक स्वाभाविक पार्टी है जो पूर्व से पश्चिम और उतर से दक्षिण तक प्रभावी है। पप्पू ने कहा कि वह राहुल गांधी की पटना में प्रस्तावित रैली को अपना नैतिक समर्थन देंगे। सांसद ने नेताओं को भारत रत्न दिए जाने का विरोध किया और बोले, नफरत, आरक्षण हिन्दु-मुसलमान करने वाले नेताओं को भारत रत्न क्यों दिया जाए। उन्होंने सवाल उठाए कि सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, विवेकानंद, झांसी की रानी और पेरियार को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। जाप नेता ने 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रम में होने वाले खर्च के अंकेक्षण की मांग उठाई और कहा कि वे इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे।