raj-ballabhबिहार के मगध प्रमंडल के नवादा जिला मुख्यालय के राजद विधायक राजवल्लभ यादव की पहचान पिछले ढाई दशक से एक दबंग नेता एवं बालू-पत्थर माफिया की रही है. एक सिंडीकेट के सहारे मगध प्रमंडल के बालू-पत्थर के कारोबार में राजवल्लभ यादव की एक बड़ी हिस्सेदारी है. लेकिन बालू-पत्थर की माफियागिरी करने वाले राजवल्लभ यादव अब तक कभी चर्चा में नहीं रहे थे, लेकिन गत 6 फरवरी को नालंदा जिले के गिरीयक स्थित मकान में जब एक नाबालिग के साथ रातभर रेप करने का मामला सामने आया तो कई लोग दबी जुवान से यह कहते नज़र आए कि उनके पाप का घड़ा भर गया था.

बिहार शरीफ की रहने वाली सुलेखा देवी से राजवल्लभ यादव की मित्रता थी. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही गै है कि सुलेखा देवी मासूम व नबालिग लड़कियों को फंसाकर बड़े लोगों के यहां बेचने का धंधा करती रही है. सुलेखा देवी ने 6 फरवरी, 2016 को बिहार शरीफ में अपने पड़ोस के मकान में किराए पर रहकर अपने भाई-बहनों के साथ पढ़ाई करने वाली एक नबालिग लड़की को एक बर्थ-डे पार्टी में चलने के लिए कहा.

पड़ोस में रहने के कारण इस लड़की से सुलेखा देवी ने सबंध बना लिए थे. इसलिए वह लड़की सुलेखा के साथ चलने के लिए तैयार हो गई. सुलेखा इस लड़की को लेकर विधायक राजवल्लभ यादव के गिरियक स्थित चार मंजिला मकान पर पहुंच गई. वहां उसने लड़की से कहा कि आओ तुम्हें एक अच्छे आदमी से मिलाते हैं.

लड़की के बयान के अनुसार 45-50 वर्ष का एक व्यक्ति आया और वह सुलेखा देवी के साथ शराब पीने लगा. सुलेखा देवी और उस व्यक्ति ने लड़की को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. इस दौरान टीवी पर अश्लील फिल्म चलाकर उसने लड़की के साथ उसीतरह रातभर रेप किया, जिस तरह अश्लील फिल्म चल रही थी. इस दौरान लड़की चिल्लाती रही और रहम करने की बात करने लगी. उसने उससे यहां तक कहा कि मैं आपकी पोती की उम्र की हूं. लेकिन उसने रहम नहीं किया.

सुबह उस लड़की को बिहार शरीफ स्थित उसके किराए के मकान में छोड़ दिया गया. तब तक वह नबालिक लड़की यह नहीं जानती थी कि उसके साथ रेप करने वाला व्यक्ति नवादा का विधायक था जो कि बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुका है. जिसका नाम राजवल्लभ यादव था. लड़की की निशानदेही और घटनास्थल की स्थिति बताने पर पुलिस को पता चला कि यह घर विधायक का है.

तब पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. लेकिन सेंट्रल रेंज के डीआईजी शालिन की पहल पर पुलिस ने लड़की से बलात्कारी की पहचान कराने के लिए कुछ तस्वीरें दिखाईं तो विधायक राजवल्लभ यादव की तस्वीर देखकर लड़की चींख उठी और कहने लगी यही दुष्कर्मी है. इसके बाद मामला सोशल मिडिया से लेकर सारी मिडिया में वायरल हो गया.

लड़की के बयान पर बिहार शरीफ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. तब तक विधायक तथा सुलेखा देवी अपने-अपने ठिकानों से फरार हो गए. दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए राजद ने विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुष्कर्मी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ अदालत में मामले की तेज गति से सुनवाई करने की बात कही. विधायक पर पॉक्सो यानि प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स एक्ट भी लगाया है.

यह पहला मौका नहीं है जब राजवल्लभ यादव के ऊपर रेप का आरोप लगा है. साल 1995 में भी राजवल्लभ पर रेप का आरोप लगा था. उस वक्त नवादा के चर्चित नेता मसीहउद्दीन ने राजवल्लभ के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया था. इस वजह से राजद ने राजवल्लभ को विधानसभा का टिकट नहीं दिया था. तब राजवल्लभ यादव निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वह राजद में शामिल हो गए. राजवल्लभ यादव की राजनीति की शुरूआत उनके बड़े भाई और नवादा के तत्वकालीन विधायक कृष्णवल्लभ यादव की एक सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हुई थी. लेकिन आज मगध प्रमंडल राजवल्लभ यादव की पहचान बालू-पत्थर माफिया की है. वह बिहार सरकार में कुछ समय के लिए मंत्री भी रहे.

विधायक राजवल्लभ यादव के एक नबालिग के साथ रेप करने का मामला जिस तरह सामने आया है. उससे मगधवासी बहुत चिंतित हैं. जनप्रतिनिधि के ऐसे कारनामे ने राज्य के प्रत्येक जनप्रतिनिधि को संदेह के घेरे में ला दिया है. सच तो यह है कि पूरा मगध पीड़िता के साथ खड़े होकर उसे पुलिस और आदालत से न्याय दिलाने की उम्मीद कर रहा है. 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here